STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Romance Action

3  

Dr.Purnima Rai

Romance Action

अधरों पे प्रिय नाम( गीत)

अधरों पे प्रिय नाम( गीत)

1 min
177

 अधरों पे प्रिय नाम तुम्हारा हर पल रहता है

 नैनों से हैं अश्क बहें दिल आहें भरता है।।


अंग-संग मेरे रहते हो तुम ही मुझको भाये,

सांसों में तुम बसे हुए जैसे बादल नभ छाये,

वापिस साजन आ जाओ दिल आंगन कहता है। अधरों पे प्रिय....................।।


आस मिलन में देखो अब ये चंदा भी मुस्काये,

ओट बादलों की लेकर वो मन्द-मन्द शर्माये,

दूर करो ये अँधियारा हृदय विरह सहता है।। 

अधरों पे प्रिय.......................।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance