आओ सब प्यार करते चले
आओ सब प्यार करते चले
आओ सब प्यार करते चलें
इक दूजे का हाथ थाम चलें।
हम सब विपदा पड़ी है भारी
करोना नामक आई महामारी
चलो सबको जागरूक करें
आओ सब प्यार करते चलें।
गरीब की मजबूरी समझें
बीमार की दूरी भी समझें
करोना के बचाव के लिए
आओ ध्यान रखते चलें ।
काम सब अब रुके पड़े
हिम्मत से सब सबल खड़े
सब इक दूजे के साथी बनें
आओ सब प्यार करते चलें ।
संस्कारों की संस्कृति भारत भूमि
हम सब की जननी यह मातृभूमि
आओ एकता के बीज बोते चलें
आओ देश का मान रखते चलें ।
संकट की इस कठिन घड़ी में
आओ मिल ये प्रण सब ले लें
घर में रह स्वयं व देश बचाएँ
आओ मिल करोना को भगाएँ।
यह देव भूमि ,ये तपोभूमि
योग साधना के हम साधक
प्रभु राम-कृष्ण की भूमि पर
प्रेम की बंसी बजाते चलें ।
कोई देश में अब रहे न भूखा
किसी के सर की छत न उजड़े
पड़ोसी भी सुख चैन से सोए
प्रेम की अलख जलाते चलें ।
आओ सब प्यार करते चलें
इक दूजे का हाथ थामें चलें ।
