STORYMIRROR

Mohammed Khan

Drama Inspirational Children

4  

Mohammed Khan

Drama Inspirational Children

आओ बच्चों एक गीत बनाते है

आओ बच्चों एक गीत बनाते है

1 min
244

आओ बच्चों एक गीत बनाते है

हम सब मिलकर इसको गाते है !

इस छोटी सी दुनिया में हम,

प्यार के रंगीन फूल खिलाते है !


खेल कूद के साथ साथ हम,

पढ़ना लिखना भी सीखेंगे,

सच को कहना भी सीखेंगे !

इन रास्तों पे चल के हम,

एक नया इतिहास रचाते है

आओ बच्चों एक गीत बनाते है !


हम डॉक्टर बन सकते है,

हम इंजीनियर बन सकते है,

हम जो चाहे वो बन सकते है !

अपने अंदर हम ये विश्वास जगाते है,

आओ बच्चों एक गीत बनाते है !


हमें चाहिए ऐसी शिक्षा,

जहां हक़ और इंसाफ की हो चर्चा !

जहाँ लड़का लड़की हो एक समान,

जहां किसी धर्म का न हो अपमान !

ऐसी उम्मीदों के दिए हम हर रोज़ जलाते है,

आओ बच्चों एक गीत बनाते है !


जैसे प्यारे होते है आसमान में तारे,

उसी तरह हम भी बनेंगे हर किसी के प्यारे !

एक मुस्कान से हर दिल को हम जीत जाते है

आओ बच्चों एक गीत बनाते है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama