विज्ञापन
विज्ञापन
अजीब सा संयोग है इस विज्ञापन का मुझसे।यूँ तो मेरा नाम है सुरेन्द्र कुमार सिंह और मेरा एक प्रचलित उपनाम भी है चांस। जिसे मैं अपने नाम के आगे हमेशा लिखता भी हूँ ,तो इस तरह मेरा पूरा नाम हुआ सुरेन्द्र कुमार सिंह चांस।
बात विज्ञापन की है तो विज्ञापन कम्पनी अपने प्रोडक्ट को खूबसरत पैकेजिंग के साथ प्रस्तुत करती है और कहती है आप ने इसे पाने के अनगिन चांस मिस किये हैं फिर भी यह चांस की तरह आपके लिये ठहरा हुआ है।उपलब्ध है,अब इस चांस को मिस न करें और अपने को सौभाग्यशाली समझें।
