Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Anshu sharma

Abstract Classics Inspirational

3  

Anshu sharma

Abstract Classics Inspirational

सुरक्षा अपनी भी दूसरों की भी

सुरक्षा अपनी भी दूसरों की भी

2 mins
206


सुरक्षा अपनी भी, दूसरो की भी

थोडा कठिन समय है पर ज्यादातर अपने घर मे परिवार के साथ हो। कुछ है जो देश की सेवा मे लगे हैं, डॉक्टर, सेना, सफाई कर्मचारी, बैंक, समाज सेवा वाले लोग।

उनका जीवन दाँव पर लगा है परिवार दूर है ।तुलना उनसे करे तो आप तो घर मे सुरक्षित है। और कुछ चाहिए भी आपसे तो केवल सुरक्षित घर मे रहना, थोडी दूरी समाज से बस इतना ही। इसमे भी सवाल उठ जाते हैं। क्यूँ हो रहा है ?

ये दूसरे के फायदे के लिए नहीं है खुद आपके जीवन के लिए है। उसमे तो प्रश्न ना उठा कर, सहयोग देना चाहिए। घर में रहकर इतना तो कर ही सकते हैं। 

आज लॉक डाउन तीन मई तक बढा है और बढना भी चाहिए। ये संक्रमण बढा तो संभलने वाला नही । इसिलिए देश को सहयोग दे।

कुछ बातें माने जो हमारे प्रधानमंत्री जी ने कही है सप्तपदी ...सात बातें

1)बुजुर्गों का ध्यान रखें।

2) दूरी बनाए रखे इस की लक्ष्मण रेखा को पार ना करें। 

3) घर में बने मास्क का उपयोग करें।

4) व्यवसाय में काम करने वाले लोग सभी लोगों के प्रति संवेदना रखें। उनसे रोजगार ना छीनें 

5) देश के योद्धाओं को जो हमारे देश की सेवा मे लगे है। सेना, डॉक्टर-सफाईकर्मी- समाज सेवक पुलिस-प्रशासन का सम्मान करें।

6) अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझाव अपनाऐ। गरम पानी ले। काढा ले। आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें।जानकारी प्राप्त करे। 

7) गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्यक्ता पूरी करे

ये सभी बातें आपको जल्दी घर के बाहर लाने मे मदद करेंगी। खाने के सामान की बहुत समाज सेवी मदद कर रहे हैं। कुछ रूपये से कुछ हास्पिटल में सुविधाओं को देने से कुछ खाना बाँटने से जिससे जैसा बन रहा है कर रहा है, जो नहीं कर रहे वो घर में रहकर सुरक्षित रहे बाहर नहीं जाए। सभी सामान्य हो जाएगा। धैर्यपूर्वक घर में रहे,

देश की, लोगों की तपस्या को सफल बनाए।


Rate this content
Log in

More hindi story from Anshu sharma

Similar hindi story from Abstract