STORYMIRROR

सावधान रहना आवश्‍यक

सावधान रहना आवश्‍यक

1 min
1.0K


मुझे कार्यालय की तरफ से प्र‍शिक्षण हेतु मेरी सहेली सुषमा के साथ चेन्‍नई जाना पड़ा । हम लोग पहली बार ही जा रहे थे, इसलिये इतना अनुभव नहीं था । चेन्‍नई स्‍टेशन आने के दो धंटे पूर्व एकदम से सुषमा का पर्स चोरी हो गया, उसमें जरूरी कागजात भी थे । इतने में आरपीएफ-पुलिस रेल में आयी । वे शि‍कायत दर्ज कर ही रहे थे, मैने रेल के दरवाजे के पास एक सज्‍जन के पास पर्स देखा, इससेे पहले क‍ि वह भागनेे की कोशि‍श करता पुलिस की सहायता से वह पकड़ा गया । मैंने सहमकर-सोचा सावधान रहना आवश्यक ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract