STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Romance Fantasy Thriller

2  

PRATAP CHAUHAN

Romance Fantasy Thriller

प्यार की दीवानी भाग-1

प्यार की दीवानी भाग-1

1 min
148

बस एक ही तो है,

इस दुनिया की कहानी|

प्यार की दीवानी दुनिया,

प्यार की दीवानी 》》》》


"देवा चौहान" का यह गीत एक समय बहुत प्रसिद्ध हुआ।

कॉलेज की लड़कियां और लड़के अक्सर यह गीत गुनगुनाते रहते थे| एक लड़की जिसका नाम था कविता |देवा चौहान के प्यार मेंं पड़ गई|

 देवा चौहान जब भी किसी मंच पर कविता पाठ करने जाते| उन्हें चाहने वाली कविता भी वहांं पहुंच जाती है| एक बार सुहाग नगर में एक कवि सम्मेलन हुआ| कविता भी वहांं आई हुई थी |

उस समय देवा चौहान मंच पर एक गीत गा रहे थे|


 तू ने चुरा लिया है 》》मेरा मासूम दिल 》》

अगर सच्ची मोहब्बत है तो 》》

कभी आकर तू मुझसेे मिल 》》》》


कविता यह शब्द सुनकर तुरंंत मंच पर पहुंच गई और उसने मंच पर माइक अपने हाथ में लेकर कहा- 

ए मेरी मोहब्बत.....!

अब सुन लो, तुम भी जरा 

हम तो तेरी याद में खुद सेे हैं जुदा 

तुमको एहसास नहीं तो हम क्या करें,

हम तो तुम पर कब से हैंं फिदा।

Continuing.......


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi story from Romance