पूजा की दोस्ती
पूजा की दोस्ती


पूजा जो अपनी ज़िन्दगी मै काफी खुश उसकी फेसबुक के जरिए एक लडके से मुलाकात हुई और फिर वही से पूजा और राकेश की बातचीत शुरू हुई रोज दिन पूजा राकेश के साथ लगी रहती एक साल गुजर गया पूजा ने उससे बात करना बंद नहीं की
अचानक एक दिन राकेश का कोई रिप्लाइ नहीं आया पूजा हतास होने लगी राकेश बात को नहीं कर रहा और देखा कि उसको ब्लॉक कर दिया काफी दिन सोचने लगी कि अचानक से राकेश ने बात करना बंद को कर दी। दिन भर बस राकेश की सोच में डूबी रहती। अपना हाल बताए तो किसको बताए पूजा के दोस्तो ने बोला - चल छोड़ और मिल जाएंगे।
न कोई फोटो न कोई संपर्क बस पूजा की डूबी सोच।
एक दिन पूजा को फेसबुक पर मैसेज आता मै मिलना चाहता हूं वह कोई नहीं राकेश था पूजा ने झट से हांँ कर दी अगली सुबह पूजा मिलने जाती और वह देखती की एक लड़का गुलाब का फूल लेकर खडा है उस लड़के की व्यक्तित्व देख कर हैरान हो जाती। वहाँ उनकी बातचीत शुरू होती घर वालो से मिलना जुलना होता और राजी खुशी शादी हो जाती।
शिक्षा :- अगर वक्त साथ दे तो आपको अपना मिलना तह है।