STORYMIRROR

Rohit Verma

Drama Inspirational Others

3  

Rohit Verma

Drama Inspirational Others

वैश्या का दरवाजा

वैश्या का दरवाजा

2 mins
52

दृश्य जो दिल्ली के छोटे - मोटे गलियारे में रहने वाला युवक था दृश्य की आयु तकरीबन 30 वर्ष थी। मानो दृश्य को दिल्ली की गंदी हवा ने जकड़ रखा हो। किसी की जिंदगी मे वैश्या का आना मतलब जिंदगी को खाने जैसा था। वह शादीशुदा नहीं था तो कोठे मे चक्कर लगाने लगा। हर रोज़ वैश्या के पास जाकर वैश्या बोलती- तुम पैसे भी मत दो मेरे पास आते जाते रहना। कोठे में जाने के दौरान उसको बहुत से वैश्या मिलती थी जो दृश्य को बहुत पसन्द करती थी। रगिता जो दृश्य को पसन्द करती वह सब देख उसको पसंद नहीं आया। शायद वह दृश्य को पसंद करने लगी थी। एक दिन रगिता संबंध बनाते वक्त उसने दृश्य से बोल दिया तुमको पसंद करती हूं शादी करना चाहती हूं। दृश्य भयभीत हो गया ओर बोला - तुम तो वैश्या हो तुमसे शादी कैसे करूँ।

रगिता बोलीं - हर मर्दों का साथ छोड़ कर तुमसे से ही सम्बन्ध बनाऊंगी। कुछ दिनों दृश्य और रगिता की शादी हो जाती। दुर्भाग्य से दृश्य ओर रागिता को दृश्य के घर वालों को वह अच्छी नही लगीं। तो दोनों को दिल्ली के शहर में यूंही घूमने लगे। एक दिन दृश्य पोर्न हिंदी वेब सीरीज का ऑफर आया। कोई रास्ता न होते हुए वहां शरण ले ली। 

रगिता को हेल्थ की प्रोब्लम होने लगीं। तो पता चला कई मर्दों के संबंध बनाने से उसको एड्स हो गया। जब ये बात दृश्य को पता चली मानो उसके बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर दी हो। लेकिन दृश्य को कोई प्रोब्लम नहीं हुई क्योंकि वह सेफ्टी के साथ

रिश्ते कायम करता था। रगिता बोली- मेरे गलत आचरण ने मुझको बर्बाद कर दिया।

रगिता बोलीं - तुम दूसरी शादी कर लेना मेरी चिंता मत करना। इस तरह रगिता और दृश्य की जिंदगी की कहानी समाप्त हुई।

शिक्षा - इस कहानी का माध्यम आपको भयभीत करना नहीं जागरूक करना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama