STORYMIRROR

Rohit Verma

Horror Inspirational Others

3  

Rohit Verma

Horror Inspirational Others

शिकवंत और उसकी खतरनाक एक्स

शिकवंत और उसकी खतरनाक एक्स

3 mins
28

दिल्ली के एक छोटे शहर में रहने वाला युवक जिसका नाम शिकवंत था जिसकी आयु उन्तीस वर्ष थी. शिकवंत की मुलाकात एक दिल्ली की रहने वाली लड़की जिसका नाम अक्षिता से हुई वह उस लड़की से काफी क्लोज था उसकी उससे मुलाकात इंस्टाग्राम से हुई थी. वह दिल्ली की रहने वाली थी लेकिन कभी मुलाकात नही हुई केवल ऑनलाइन ही संपर्क में आए. क्योंकि वह मिलने से घबरा जाती थी. एक दिन किसी कारण से उसके सारे रिश्ते शिकवंत से टूट गए. शिकवंत की लाइफ मे मानो कुछ बड़ा बदलाव होने वाला हो. अक्षिता कही लड़कों के साथ भी घूमती फिरती लेकिन शिकवंत को भुला नही पा रही थी. सभी लड़को से रिश्ता तोड़ शिकवंत की जिंदगी में क्या चल रहा है वह देखने का प्रयत्न करती गईं. 

वह मोबाइल हैक करना भी जानती थी उसने शिकवंत का मोबाइल भी हैक कर लिया था. अब वह सारी शिकवंत की चैट हिस्ट्री रोज एडिशन की तरह पड़ने लगी. वह शिकवंत की चैट को बड़ा चढ़ा कर बोल कर लड़कियों को एक जगह बुला कर एक छोटे से कमरे मे बुलवा कर मरवा देती. ऐसा ही एक साल से 2 साल यूं ही चलता गया वह सब लड़कियों को मिलने बुलाती गईं मारती गई. अक्षिता एक साइको किलर बन गईं थी. एक दिन शिकवंत ऑफिस में वर्क करते करते एक लड़की से बातचीत हो गईं वह उसके साथ शारीरिक रिश्ते जोड़ने लगा. इस बात की भनक अक्षिता को किसी तरह पता चल गईं. वह किसी तरह उस लड़की को ढूंढ लेती और उसको उसी जगह मार देती जहाँ और लड़कियों को मारा था. शिकवंत सोच में पड़ जाता कि तनीषा ऑफिस क्यों नही आ रही. तनीषा की गायब होने की खबर पूरे समाज मे फैलने लगी. जब जब शिकवंत किसी भी लडक़ी को ऑनलाइन या ऑफलाइन मुलाकात करता. अक्षिता पता लगा लेती. अक्षिता धीरे धीरे पागल होने लगी. वह शिकवंत को अपना प्रेम प्रस्ताव रखना चाहती थी लेकिन उसके अंदर हिम्मत नही थी. किसी तरह शिकवंत का मोबाइल नंबर अक्षिता को मिल जाता. वह किसी तरह उसको कॉल करती ओर रो रो बोलती - शिकवंत मे तुमको बहुत पसंद करती हो वह अक्षिता को गुस्से मे बोलता कि तुम मुझको छोड़ कर गईं अब वापस आना कैसे हुआ . अक्षिता बोलती - गलतफहमी हो गईं थी तुमको आज भी पसन्द करती हूं दस वर्ष बाद अक्षिता का कॉल आया तब भी वह शिकवंत के संपर्क मे थी. 

वह पागलों की तरह कॉल करती ओर वह रो रो कर बातो बातो में सब बता देती. वह शिकवंत अक्षिता का पागलपन देख कर बिल्कुल घबरा जाता कि अक्षिता एक साइको किलर हैं . वह किसी तरह पुलिस को सपर्क करके सारी बात बताता पुलिस वाले भी काफी घबरा जाते. इस तरह शिकवंत की खतरनाक जिंदगी से आमना सामना हुआ.

शिक्षा: आपकी जिंदगी मे किस तरह के लोग जुड़ रहे है ये बहुत महत्व देता है. 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Horror