Rohit Verma

Tragedy others inspirational

4.0  

Rohit Verma

Tragedy others inspirational

ऋषभ ओर बाहर का खतरनाक सफ़र

ऋषभ ओर बाहर का खतरनाक सफ़र

3 mins
27


दिल्ली के छोटे से शहर से गलियारे में ऋषभ नाम का लड़का रहता था जो 29 साल का था . ऋषभ बहुत ज्यादा अवसाद में रहने वाला आदमी था दिल्ली शहर वैसे भी पूरा अवसाद से भरा हुआ था. ऋषभ यूंही बैठे मोबाइल चला ही रहा था इंटरनेट एप से बाहर की लड़की से बात हुई जो अमेरिका की थी. दिन भर बात करना उस अमेरिकन लड़की को भी ऋषभ की आदत हो गई. लेजी नाम था उसका. वह लेजी अपनी खुशी से ऋषभ को कुछ देना चाहती थी ऋषभ बोला - "आई नीड ए आईफोन."

लेजी बोली - "डोंट वरी आई गिव यू."

ऋषभ बोला -" नो नो आई जस्ट किडिंग".

लेजी बोली - "i promise i provided you ok. Wait to some time."

लेजी ने अमेरिका से दिल्ली के लिए आईफोन का पार्सल भेज दिया. लेकिन एक महीने होने के बाद भी पार्सल नही आया. लेजी वीडियो कॉल पर रोने लगी.i have provided lovely gift for you but no recived you. लेजी ने अपना अब्रॉड टू इंडियन एप पर पार्सल स्टेटस चेक किया वह तो उसके स्टेटस पर डेलिवर्ड हो चूका था. लेजी सब छोड़ दिल्ली के लिए आ गई. वह ऋषभ के घर पहुंच कर बात करने के बाद. पुलिस स्टेशन चल पड़ी तो ऋषभ ओर लेजी ने सारी बात बताई. तो थोड़े दिनों बाद छानबीन से पता चला. कि वह पार्सल अमेरिकन एंड इंडियन एक्सप्रेस से आखरी स्टेटस पर पहुंचाने वाला बंदा निकाल कर ले गया. लेजी बोली - "मै तुमको दूसरा आईफोन खरीद कर दे देती हूं" .

ऋषभ बोला - "not need this time."

लेजी - "my final discussion."

ऋषभ बोला - ok.

लेजी बोली - "why stay in small house ."

ऋषभ बोला - my born Actually this house." लेजी बोली - "let,s go with America." ऋषभ बोला - Actually i Feel not oky in America ." लेजी बोली - "i should menage with you. Let,s go. ऋषभ बोला - No passport Not Visa Available this Time How possibility stay with America ."

लेजी बोली - i used The American Tourist Card 2 Card in carry this time. . ऋषभ बोला - Actually my first Time in Airplane travel ride . लेजी बोली - i should carry some medicine travel time Any problem used medicine on time. 

ऋषभ लेजी से पूछता है Are You Virgin Girl .( लेजी की उम्र 30 साल)थी. लेजी बोली - i m divorced women my man left me  . I need some men for Self care . You Are Simple And Good Personality i think God sreaching for me. 

ऋषभ बोला - but my family member stay with me. लेजी बोली - you can stay with family . ऋषभ बोला- but I really not love you. लेजी बोली - Not issue i suddenly manage all let,s Go . ऋषभ ओर उसकी फैमिली अमेरिका की ओर चल देते. लेजी वहां पहुंच कर गुस्से से बोलने लगती. मानो वह लेजी बुरी औरत हो. क्योंकि वह दिमागी तौर से थोड़ी सी पागल सी थी ओर हर आदमियों से बेवजह नफ़रत करती थी. ओर इंडियन लोगों के प्रति  बहुत ज्यादा हीन भावना थी . ऋषभ ओर उसके माता काफी रोने लगे कि कहा फँस गए . लेजी उन तीनो को एक कमरे में क़ैद  रखती थी. खाना पीना कुछ नही देती.एक दिन उसके घर मे कोई पार्टी चल रही थी. तभी उसकी दोस्त को वहां दरवाजे के खटखटाने की आने लगी . वह दरवाजा खोला - उसकी फ्रेंड काफी डर गई. वह बोली -rishabh you. जूलिया ऋषभ को जानती थी वह जूलिया जो लेजी के पास भागती हुई गई ओर उससे लड़ाई करने लगी. जूलिया बोली - why locked this person this is my friend I really like . 

लेजी बोली - my choice my life . जूलिया बोली - let,s Go with me. ऋषभ को जूलिया साथ मे ले तो गई वह तो उससे भी ज्यादा खतरनाक निकली. वह नशेबजारी का काला धंधा करती थी. 

उसने ऋषभ को अपने साथ लगा लिया. ओर उसके माता - पिता को इंडिया के लिए भेज दिया. 

अब वह ऋषभ के साथ ड्रग्स बेचने लगी. एक दिन अमेरिका की पुलिस को जानकारी मिली कि एक लड़की ओर लड़का ड्रग्स बेचते है ओर वह पकड़ा गया. ओर ऋषभ की बाहर के सफ़र की इतनी खतरनाक कहानी खत्म हुई.

शिक्षा : जैसे लोग दिखते है वैसे होते नही है लोग कभी मीठा बन कर भी डंस लेते है. आप किस के साथ रह रहे है ये जरूरी है अंधा विश्वास आपको तोड़ कर रख देता है.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy