प्रश्न
प्रश्न
अपनी बेटी सोहा को नंगे पैर चलते देख , सीमा जोर से चिल्लाई, "इतनी ठंड हो रही है, इंसान जम रहा है और तुम नंगे पैर घूम रही हो। अभी , मोजे और जूते पहनो ।" तभी उसकी काम वाली की 14 वर्षीय लड़की को चप्पल के साथ घर में घुसते देख , सीमा गुस्से से बोली," चप्पल बाहर उतारो। सफाई के लिए आई हो या पार्क में सैर करने?" सोहा की आंखों में एक प्रश्न तैर गया ।
