बोन्साई
बोन्साई
बरगद को और भी दूसरे पेड़ों को हम इन्सानों ने बोन्साई किया फिर भी उन्होंने कोई शिक़वा किया और न ही कोई शिकायत की।और तो और न ही इन सब के बदले उन्होंने हमें ऑक्सीजन देना बंद कर दिया और न ही खाना।
फिर हम इन्सान ही क्यों जरा जरा सी बातों पर भड़क जाते है जिस से कभी कभार इन्सानियत भी शर्मसार हो जाती है और हम इन्सानियत के आगे बौने ……