06 जून 2021
06 जून 2021
सवेरे सवेरे भाभी मेरे पास आईं और कहने लगीं, "मुझे सीमा और अनुभव के विषय में तुमसे कुछ बात करना है। फिर बोलीं, "अनुभव लड़का अच्छा है, लेकिन उसका रोज़ रोज़ घर में आना ठीक नहीं है। वह तुम्हारे पास कम बैठता है घर में अधिक घुसा रहता है। कोरोना के कारण सीमा कालेज भी नहीं जा रही है। खाली दिमाग़ शैतान का। तुम्हें देखने के लिए हर प्रकार के रिश्तेदार और मित्र आते हैं। सब देखते हैं। बदनामी हो सकती है। दोनों बहुत घुल मिल कर बात करते हैं। अगर ठीक समझो तो बात आगे बढ़ाई जाए।" मैंने जो बात कुछ दिनों पहले सोची थी वह कह दी। मैंने कहा, "भाभी उन दोनों की आयु में बहुत अंतर है। सीमा अभी केवल उन्नीस वर्ष की है। उसके लिए अभी बहुत लड़के मिलेंगे।" अनुष्का के आ जाने से बात आगे ना हो सकी।
मेरी देख भाल के लिए पुरुष नर्स रख लिया गया है। पेशाब की थैली और डाएपर बदलवाने, और इस प्रकार के दूसरे कामों के लिए मुझे किसी का मुंह नहीं देखना पड़ता है। नर्स ने बताया कि मेरे पेशाब से रक्त आ रहा है। भय्या बहुत परेशान हो गए। डॉक्टर चंद्रा ने तुरंत अस्पताल लाने के लिए कहा। अनुष्का ने राहत और अनुभव को काल करके बताया कि मुझे अस्पताल में ऐड्मिट होना है। मैंने अनुष्का से पूछा कि अनुभव को बताने की क्या आवश्यकता थी। राहत, तुम और सीमा काफी हैं। इस पर उसने उत्तर दिया कि एक से भले दो। पता नहीं वहाँ क्या ज़रूरत पड़ जाए। सीमा को मैंने घर पर ही रोक दिया है। भाभी अकेली रह जाएंगी।
अनुष्का को मेरे साथ चलना था। वह मेरे और राहत के साथ कार में बैठ चुकी थी लेकिन अनुभव को ये देख कर उसने कार्यक्रम बदल दिया। कार से उतरते हुए बोली मैं ग्लास और चमचा भूल गई हूँ। राहत भय्या आप लोग चलिए। मैं पहुँच रही हूँ। हम दोनों के अस्पताल पहुँचने के काफी देर बाद वह लोग अस्पताल पहुंचे।
मैं सोचने लगा कि भाभी कितनी सीधी हैं। उन्हें अनुष्का और अनुभव की बढ़ती निकटता क्यों नहीं दिखाई दे रही है। हो सकता हैं उन्होंने कुछ अनुभव क्या हो और इसी लिए सीमा और अनुभव की शादी करवा के मेरा विवाहित जीवन बचाने का प्रयत्न कर रही हों।
जब तक मैं ठीक था हम लोग समाज की दृष्टि में एक आदर्श पति-पत्नी थे। लेकिन आदर्श पति-पत्नी तब थे जब परिस्थितियाँ भी आदर्श थीं। आज जब परिस्थितियाँ बदल रही हैं तो संबंध भी बदल रहे हैं।
डॉक्टर चंद्रा ने मुझे अनुष्का से दूर रहने के लिए कहा है। दस बज रहा है। राहत और अनुष्का घर जा चुके हैं। अनिल बग़ल के बेड पर एयरप्लग लगा कर गेम खेल रहा है। आज रात वही मेरे पास रुकेगा।
