ज़िंदा लाश
ज़िंदा लाश
बेपनाह मोहब्बत करते हैं आपसे
एक बार हमारे दिल से तो पूछो
किस्मत ने जिस दिन मिलाया था आपसे
एक बार उस वक़्त से तो पूछो
अगर फिर भी कोई जवाब नहीं मिला हमसे
तो मुझ जैसी ज़िंदा लाश से तो पूछो
ज़िन्दगी जीना सिखा दिया था आपने
एक बार हमारी आँखों से तो पूछो
हम आपके साथ रहना चाहते हैं
एक बार हमारे अकेलेपन से तो पूछो
अगर फिर भी कोई जवाब नहीं मिला हमसे
तो मुझ जैसी ज़िंदा लाश से तो पूछो
आज भी हमें आपकी फिक्र लगी रहती है
एक बार हमारे मन के डर से तो पूछो
हमारी ज़िंदगी में कल कौन था ,आज कौन है
एक बार हमारे दिल से तो पूछो
अगर फिर भी कोई जवाब नहीं मिला हमसे
तो मुझ जैसी ज़िंदा लाश से तो पूछो
हम आपसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं
एक बार हमारी चुप्पी से तो पूछो
हमारे दिल में आज भी आप रहते हो
एक बार हमारी साँसों से तो पूछो
अगर फिर भी कोई जवाब नहीं मिला हमसे
तो मुझ जैसी ज़िंदा लाश से तो पूछो।