कहो तो चलें
कहो तो चलें
रात हो गई है कहो तो चलें ।
बात हो गई है कहो तो चलें।।
दूरियाँ खत्म करके अब वो
हयात हो गई है कहो तो चलें ।।
घूमते - घूमते गलियों में तुमसे ।
बात हो गई है कहो तो चलें।।
ढूंढते - ढूंढते तुम्हैं दिन भर ।
रात हो गई है कहो तो चलें।।
चलते -चलते शहर भर में ।
बात हो गई है कहो तो चलें।।
सज कर तैयार अब 'सुओम'
बरात हो गई है कहो तो चलें ।।

