आज कर ले प्यार जी भर के
आज कर ले प्यार जी भर के
शब्द मरते नहीं,
प्यार के..!
मैं पुजारी हो गया
तेरे प्यार के..!
दीवाना की तो,
बात छोड़ो!
शर्माओ मत!
ना मुँह मोड़ो
आओ जी भर के,
कर लो प्यार!
आहुति दें दें,
प्यार के हम!
तेरे प्यार वाले सागर में डूब जाए
यही मेरा अभिमान हैं
मुझे तो तू नहीं
तेरा प्यार चाहिए
समय बहुत कम हैं
आँखें भी नम हैं
कर्म की छुट्टियाँ हैं
आओ कर ले जी भर के प्यार!!!!!

