STORYMIRROR

Manoj Kumar

Inspirational

4  

Manoj Kumar

Inspirational

हम वीर सिपाही भारत के

हम वीर सिपाही भारत के

1 min
320

हम वीर सिपाही भारत के

मिट्टी मेरी है सौगंध

मैं उसको करता हूँ नमन

हम वीर सिपाही भारत के,

जो रगो में दौड़ता है वतन


हम आँधी हैं बारूद भी

हमारे बच्चे भी खाकी वाला

हमें कोई कहें भौजी भाई,

और कोई कहें रखवाला


हम हर इक कदम चलते हैं जब भी

तो साँसों में माँ के दुआऍं चलती हैं

हमे क्या मिटाएँ यहाँ दुश्मन वाले,

जब भारत माँ खुद साथ रहती हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational