STORYMIRROR

Dipti patel

Romance

3  

Dipti patel

Romance

माय लव

माय लव

1 min
253

जिंदगी की कोई लाइफ लाइन नहीं है,

पर मेरी लाइफ लाइन आप हो

दूरियां कितनी भी हो रिश्तो में ,

पर मेरी पहचान आप हो...

माना कि हमारी बात बहुत कम होती है 

पर मेरे चेहरे की मुस्कान आप हो...

मेरे रुह की हर तड़प में जिसका नाम है वो आप हो...

खुशियों की कोई उम्र नहीं है पर मेरे चेहरे का नूर आप हो..

प्यार की कोई सीमा नहीं है पर मेरे प्यार की हर हद आप हो

ख्याल पिरोये हैं मोती में मेरी सांसें की महक सिर्फ आप हो.

हाथों में हाथ लेकर चलते रहना, क्योंकि मेरे हमसफ़र सिर्फ आप हो..

बस इतना ही कहना है आपसे...याद रखना मेरी लाइफ लाइन हो आप....

 


Rate this content
Log in

More hindi poem from Dipti patel

Similar hindi poem from Romance