STORYMIRROR

Shaimee Oza lafz

Romance Others

3  

Shaimee Oza lafz

Romance Others

प्यार की गहराई...

प्यार की गहराई...

1 min
239


मैं आपकी चाहत मैं

जोगनिया हो गई,

आपकी मुस्कान दिल में

यूं ही तीर की तरह चुभ सी गई,

आपकी बातों में कुछ तो था,

पर आप लफ्जों से न बल्कि

आँखों से बोल रहे थे, जो दिल

सुनने के लिए तरस रहा था,

हम आपकी चाहत में

जोगनिया बन गए,

बारिश कि बुंदे रिमझिम बरस रही थी,

मेरा दिल आपके खयालों मैं बरस रहा था,

पवन कि लहरों ने छुआ,

तो मानो जैसे आपका पैगाम

आया न हो, हम सँवरने लगे,

बादलों से आप बारे मैं बातें किया करते थे,

ओ हमसफर तन्हाई मैं आपको याद किया करते थे।

आपकी चाहत में जोगनिया बन गए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance