STORYMIRROR

Shweta Singh thakur

Romance

3  

Shweta Singh thakur

Romance

बातें

बातें

1 min
194

रूप की बात करना तो चहरे की नहीं मन की करना,

प्यार का इजहार करना तो दिमाग से नहीं दिल से करना,

अगर कुछ बयान करना हो तो शब्दो से नहीं शब्द से कर देना।

इंसान इंसान के पीछे भागता है, तुम अकेले चल देना

और भीड़ में अक्सर लोग खो जाते हैं, तुम उसकी परछाई ढूंढ लेना।

देखा है भीड़ में एक दूसरे का हाथ पकड़ते हुए, तुम अकेले में हाथ मत छोड़ना।

 पूरा दिन नहीं है बात करने को अगर आधे घंटे बस प्यार से बात कर लिया करना।

नाराज़ हूं तो नाराज़ मत होना प्यार से मना लिया करना 

और अगर नाराज़ हो तो नाराज़ मत रहना प्यार से समझा लिया करना।

कहने को तो सब कहते हैं हमे तुमसे प्यार है ,तुम बिना कहे निभा दिया करना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance