कभी जाने ना दे
कभी जाने ना दे


आज भी तेरी याद आती है
जब भी बारिश आती है
वो बारिश की बूँदे जब दस्तक
देती है
लगता है तुम आ गए हो।
माना नहीं बिता पाए बहुत
सारे पल,
पर जितने बिताए बड़ी
ईमानदारी से बिताए
माना साथ नहीं चल सके ज्यादा,
पर आज भी पूरी जिन्दगी साथ
चलने की दुआ करते है।
सुनो याद आती है तुम्हारी,
हर पल हर समय, भीड़ में
अभी भी आँखें तुम को ही
ढूंढती है,
नहीं मिलते हो तो आँखें
नम हो जाती है।
दुआ करते है तुम्हारी,
गले लगा लो और बोलो
नहीं रहना तुम्हारे बिना
वादा करते है कोई गिले
शिकवे नहीं होंगे,
कोई नाराज़ नहीं होंगे,
वादा करते है कभी
जाने नहीं देंगे।।