उनकी हर एक बात
उनकी हर एक बात
उनकी हर एक बात मेरे लिए
एक सपना लेकर आती है
वो कुछ भी बोले आम या ख़ास
उनकी हर बात मुझे भाती है
उनका हँसना, उनका बोलना
मुझ में रंग भर जाता
मैं पुरानी थी अब तक
उनका तरीका मुझे नया कर जाता
वो बहुत दूर हैं मुझसे
उनकी बात मुझे उनकी याद दिलाती है
उनका साया मेरे साथ है अब
उनकी हो गयी मैं न जाने कब
अपनी खुशी, अपने गम
मैं उनसे जोड़ने लगी हूँ
पर न जाने क्यों ऐसा लगता है कि
उनको मेरी याद न आती।

