हसीन साथी
हसीन साथी
चाँद चाँदनी का साथी,
सूरज किरण का यारा।
सीप ज्योति का प्यारा,
हसीन साथी न हमारा।
हसीन साथी के सपने,
रोज़ देखते सोते सपने।
होली का त्यौहार जल्द,
आने वाला संग मनाना।
हसीन साथी जीवन में,
हमारे बहारें तुम लाना।
सुन हम करते हैं वादा,
जतन हँसाने का वादा।

