क्या लिखूं मै तुम्हें
क्या लिखूं मै तुम्हें
पास बैठो कि तुम पर मै कविता लिखूं,
तेरे नयनों को बहती मै सरिता लिखूं,
तेरी जुल्फों को रात की कहानी लिखूं,
तेरे अधरों को अमृत का पानी लिखूं,
तेरी चाल को अदा -ए- मस्तानी लिखूं,
तेरी कमर को मचलती जवानी लिखूं,
तेरी बातों को मौज की रवानी लिखूं,
तेरी हुस्न को दरिया तुफानी लिखूं..!!

