युवा लाएंगे बदलाव
युवा लाएंगे बदलाव
कुछ नेताओं के सयानेपन के ही कारण,
समाज में न हो रहा सकारात्मक प्रभाव।
युवा नेता हैं आज के समय की जरूरत ,
युवा ही समाज में लाएंगे अपेक्षित बदलाव।
जब कोई एक बच्चा आता है इस जग में ,
प्रभु के अति पास और दुनियादारी से दूर।
आयु है उसकी ज्यों-ज्यों ही बढ़ती जाती,
जग में बढ़ती उसकी लिप्तता प्रभु होते दूर।
उसकी सरलता में मिश्रित होती है चालाकी,
चरित्र व्यक्तित्व पर पड़ता है जग का प्रभाव।
कुछ नेताओं के सयानेपन के ही कारण,
समाज में न हो रहा सकारात्मक प्रभाव।
युवा नेता हैं आज के समय की जरूरत ,
युवा ही समाज में लाएंगे अपेक्षित बदलाव।
बच्चे सदा ही होते हैं मन के बिल्कुल सच्चे,
सारा बचपन होता है मानवीयता से भरपूर।
पुष्प सरीखे होते हैं प्यारे-प्यारे सारे ही बच्चे,
होते प्रभु को प्यारे है कहावत ये तो मशहूर।
शुद्ध सरल स्वभाव-असीम क्षमता के मालिक,
न ही कुछ छल-प्रपंच और न ही हो कोई दुराव।
कुछ नेताओं के सयानेपन के ही कारण,
समाज में न हो रहा सकारात्मक प्रभाव।
युवा नेता हैं आज के समय की जरूरत ,
युवा ही समाज में लाएंगे अपेक्षित बदलाव।
कर्मठ होते हैं युवा जन हर ही क्षेत्र के सारे,
युवा समाज परिवर्तन के आशा दीप हमारे।
नूतन अनुसंधान और नव नीतियों के सहारे,
तोड़ स्वार्थ-मोह साकार करेंगे सपने सारे।
राजनीति में युवा प्रवेश से संरक्षित भविष्य,
युवा उद्यमी हाथों में समाज का हो बदलाव।
कुछ नेताओं के सयानेपन के ही कारण,
समाज में न हो रहा सकारात्मक प्रभाव।
युवा नेता हैं आज के समय की जरूरत ,
युवा ही समाज में लाएंगे अपेक्षित बदलाव।
