STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Inspirational

4  

Mukesh Tihal

Action Inspirational

ये वज़ूद अच्छे इंसान का

ये वज़ूद अच्छे इंसान का

2 mins
305

मत ले इम्तिहान अच्छे इंसान का वो तो पारे के समान होता है

जब तक आपकी जिंदगी में है आपके हर गुस्से के तापमान को ढोता है

कब तक देते रहोगे उसको चोट इतनी वो तो टूटने का नाम नहीं लेगा

चुपचाप फिसल कर निकल जायेगा जिंदगी से तेरी

फिर क्या तेरा हर राह सुनसान सा होगा

वो तो होगा पर तेरा उसके वज़ूद में नामोनिशां नहीं होगा

ये वज़ूद अच्छे इंसान का


मत हो मगरूर अपने गुरूर में इतना एक दिन ये भी चकनाचूर होगा

ये ख़ासियत अच्छे इंसान कि उसका सुरूर तुझको एक दिन जरूर होगा

पर क्या पता तेरे मुकद्दर में उसकी यादों के गुलदस्ते बचे

क्योंकि तब तक वो किसी और का हंसनूर होगा

ये वज़ूद अच्छे इंसान का


मत कर जुल्म उस पर इतना वो तो तेरी हर आंधी तूफ़ान झेल लेगा

एक दिन छोड़ जायेगा तुझे गुमनामी के साये में

क्या तू उसकी इस सुनामी से भी खेल लेगा

मुमकिन नहीं लगता तू ऐसा कर पायेगा

वो तो जिधर भी जायेगा जीत लेगा सबको और ये ज़माना उसी के गीत गाएगा

ये वज़ूद अच्छे इंसान का


मत कर गुनाह तू उस इंसान का जिसने दिल चिर कर रख दिया

तेरी तक़दीर में देख - देख रोयेगा तू उसे तस्वीर में पूछेगा खुद से

क्या ये वही इंसान है जिसने हर दुआओं में मेरा साथ माँगा पछतायेगा बड़ा

फिर क्या फ़ायदा जब तूने तोड़ दिया उससे हर किया वायदा

वो तो फिर भी वायदा खिलाफी नहीं कर पायेगा जीते जी भी

अपनी हर सांस तेरे नाम कर जायेगा

ये वज़ूद अच्छे इंसान का


मत दे तू ज़हर उस इंसान को जिसने तेरा हर कहर सहा होगा

उसके हर पहर में तेरा जिक्र उसमें भी तेरा फ़िक्र रहा होगा

अब तो तेरे शहर के सफरनामे में तेरा ऐसा हमसफ़र ना होगा

फिर क्या तेरी आँखों के ऐसे मंजर में एक रोता सा समंदर होगा

पी जायेगा वो तेरे इस समंदर को भी वो तो तेरा मुकद्दर होगा

ये वज़ूद अच्छे इंसान का


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action