दिल में समा लिया
दिल में समा लिया
तेरे ही हुस्न में मुझे डूबा दिया तूने ,
मेरे दिल में तस्वीर तेरी बसाया तूने ,
मेरे दिल के दरवाजे पे तुझ को खड़ी हुई देखकर,
मुझे पल भर में बावरा बना दिया तूने।
नजर से नजर जब मिला दिया तूने ,
इश्क का जाम मुझ को पीला दिया तूने,
झूमकर नाच उठा मैं तेरी खूबसूरती देखकर,
मेरे तन मन में इश्क फैला दिया तूने।
तेरे हुस्न से मदहोश बना दिया तूने ,
तेरे जादू भरे मोह में मुझे लिपट लिया तूने ,
मेरे दिल से धड़कन का तूने ताल मिलाकर,
मेरी इश्क की शहनाई बजा दिया तूने।
बार बार तलाश किया मैंने खूद में,
मेरे रोम रोम में तू नजर आई मुझमें,
तेरे प्यार भरे आलिंगन में मुझ को सिमटकर,
"मुरली" को तेरे दिल में समा लिया तूने।

