STORYMIRROR

Lokanath Rath

Action Classics Inspirational

4  

Lokanath Rath

Action Classics Inspirational

ये देश हमारा

ये देश हमारा

1 min
266

देखो मेरे देश की शान, जिसमे तो बसी है हमारे जान,

उत्तर से दाखिण या पूरब से पश्चिम, सब है महान।


हर प्रान्त है अलग अलग पर सबका एक ही नारा,

हिन्द है हम और ये हिंदुस्तान हमारा सबको है प्यारा।


जितने भी आये यहाँ और हमें लुटकर वो चले गये,

ये देश की मिट्टी सबको देता है, ये तो वो सब देख लिए।


पर जब कोई हमारे मातृभीमी की आब्रु पे हात डाले,

तब तो हम सबक सिखाके करते उनके मुँह काले।


ये देश हमारा बड़ा न्यारा, सबसे न्यारा हमारा संस्कार,

सारे बिस्व कहेता अब,कितना महान हमारा बिचार।


हमारे संस्कृति के चर्चा करते, ये तो है सदियों पुराना,

ये देश हमारा सबके दिल मे बसी, इसकी क्या कहेना ?


युग युग से हमारे बिरों ने तो रचा कितनी इतिहास,

ये देश हमारा और हम सबको है इसका अहसास।


जब जब जरूरते आ पड़ी कितने जंग लढ़े जवान,

ये देश हमारा, इसकी खातिर हुए वो बिरोने कुरवान।


इस देश की झंडा ऊँचा रहे, ये देश हमारा है महान,

गर्ब से हम कहते है, तिरंगा हमारा आन बान शान।


खेल कूद मे हों या बिद्या बुद्धि मे,हम सब तो आगे रहे,

तब बड़े शान से कहते हमें हिंदुस्तानी दुनिया कहे।


ये देश हमारा है महान, उसकी चलो बढ़ाए सम्मान,

सब मिल-जुलके रहे और बोले हम जय हिंदुस्तान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action