STORYMIRROR

Kishan Negi

Tragedy

4  

Kishan Negi

Tragedy

ये भी होना था (Prompt-7)

ये भी होना था (Prompt-7)

1 min
333

दिल की इक तमन्ना थी

हटकर कुछ ऐसा करूँ 

दुनिया भी हो मजबूर सोचने को 

किसने किया है ये कारनामा 

बंद कमरे में हो गया क़ैद 

बैठाके तन्हाईयों को सिरहाने के पास

था मशगूल में अपनी धु न में 

कुछ अधूरे सपने, कुछ अधपके काज 

इनको भी पंख लगाने थे 

कुछ अनदेखे ख्याल, कुछ अनकहे किस्से

जिनकी पटकथा अभी बाक़ी थी 

दिन का चैन, रातों की नींदें भी थी 

मुझसे नाराज, मगर इक जुनून था जो 

देकर तसल्ली होंसला बढ़ाता 

इधर अड़ा था मैं भी जिद्द पर 

कुछ तो करना है, वह भी कुछ अलग 

आखिर दिन वह भी आ गया 

जिसका था मुझे सालों से इंतज़ार 

बना डाली ऐसी मशीन 

जो बिखरे इंसानी रिश्तो को 

जोड़ने की रखती थी ताकत 

शायद इस पर थी किसीकी बुरी नज़र 

आकर कोई प्राणी अनजान गृह से 

उड़ाकर ले गया अपनी चोंच में 

इस करामाती मशीन को, मैं देखता रह गया 

इतना असहाय, इतना लाचार 

शायद पहले कभी न था ज़िन्दगी में ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy