STORYMIRROR

Dr. Akshita Aggarwal

Tragedy Fantasy Inspirational

4  

Dr. Akshita Aggarwal

Tragedy Fantasy Inspirational

ये बारिश की बूंँदें

ये बारिश की बूंँदें

2 mins
238

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

माना कभी-कभी बहुत देर से आती हैं ये बारिश की बूँदें।

इस बात पर इनसे कभी कोई शिकायत मत करना दोस्तों। 

आखिर अनुभूति भी तो देर से ही आती है और 

यह भी होती हैं मानो अनुभव की बूँदें। 

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें। 

माना कभी-कभी

बहुत धीरे-धीरे आती हैं ये बारिश की बूँदें।

इस बात पर भी इनसे, 

कभी कोई शिकायत मत करना दोस्तों।

आखिर एहसास भी तो होते हैं धीरे धीरे।

एहसास बरकरार रहें ताकि इसीलिए,

यह बूँदें भी आती हैं कभी-कभी धीरे-धीरे।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

माना आती हैं धीरे-धीरे।

मानो कानों में कुछ कहती है आकर धीरे-धीरे।

मानो आकर पूछती हैं हमसे चुपके से कि, 

क्यों उदास बैठे हो कब से??....

क्या हुआ जो नहीं मिला कुछ जीवन में??....

अरे! मुझसे सीखो कुछ।

गहरा सागर भी भरता है मुझ बूँद -बूँद से।

तो तुम क्यों ऐसे हार मान कर बैठ गए हो अभी से??.... 

यूँ ही जाने अनजाने में,

कभी-कभी बहुत बड़ी सीख दे जाती हैं ये बारिश की बूँदें। 

मन को शांत कर जाती हैं ये बारिश की बूँदें।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

बिना रंग, बिना रूप और 

बिना आकार की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

फिर भी सभी के दिलों में होती हैं ये बारिश की बूँदें।

गम को अपने साथ ले जा।

ढेरों खुशियाँ दे जाती हैं हमें ये बारिश की बूँदें।

सभी के मन को खूब लुभाती हैं ये बारिश की बूँदें।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

बहुत शुभ होती हैं ये बारिश की बूँदें।

जिस दिन जन्म लिया था कान्हा ने धरती पर।

उस दिन भी खूब गिरी थीं ये बारिश की बूँदें।

खूब उमड़े थे बादल और 

खूब उमड़ी थीं यमुना की लहरें।

जब गिरी थीं ये बारिश की बूँदें।

मानो नन्हे कान्हा के आईं थीं चरण छूने ये बारिश की बूँदें।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

धरती की प्यास बुझाती हैं ये बारिश की बूँदें।

मिट्टी को महका देती हैं ये बारिश की बूँदें।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।


बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।

माँ जैसी प्यारी-सी होती हैं ये बारिश की बूँदें।

बच्चों की खुशियाँ देख,

माँ की आँखों से छलके मोती समान 

खुशियों के आँसू जैसी लगती हैं।

जब गिरती हैं पेड़ के पत्तों से ये बारिश की बूँदें।

बड़ी अनोखी-सी होती हैं ये बारिश की बूँदें।

माँ की ममता-सी होती हैं ये बारिश की बूँदें।

बड़ी कमाल की होती हैं ये बारिश की बूँदें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy