Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Prafulla Kumar Tripathi

Romance Tragedy Inspirational

4.0  

Prafulla Kumar Tripathi

Romance Tragedy Inspirational

यायावर हो चला है तन -मन !

यायावर हो चला है तन -मन !

1 min
23.3K


बाँध सकी ना पायल छम - छम,

खनक उठा कितना ही कंगन।

तोड़ चुका अब सारे बंधन,

यायावर हो चला है तन-मन।।


माँ की गोद से उतरा जब मैं,

छूटा पहला सुख दुनिया का।

पाँव पड़े जब घर से बाहर ,

भटक खुल गया सब तन-मन का।।


कब तक विष ले महके चन्दन,

यायावर हो चला है तन-मन।।

बचपन बीता यौवन आया,

कहाँ कहाँ मन को भटकाया।

उसने तो अमृत छलकाया,

अपने हिस्से विष ही आया।।


तेरी काया अपनी भटकन,

यायावर हो चला है तन-मन।।

सूरज ढले बिताये कुछ दिन,

काली रात ने पाँव पसारे।

चोर ले गए रूप रंग दिन,

दुर्बल काया रंग दिखाए।।


सूर्य ग्रहण बन बैठा जीवन,

यायावर हो चला है तन-मन।।


अब तो मैं हूँ सिर्फ अकेला,

सहता स्मृतियों का दंश।

छूट चला पीछे सब मेला,

क्या निर्माण हो क्या विध्वंस !!


एकाकी जीवन का वंदन,

यायावर हो चला है तन-मन।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance