STORYMIRROR

Renu Poddar

Drama

4  

Renu Poddar

Drama

यादें

यादें

1 min
501

पापा चलो आज मैं यादें टटोलता हूँ 

आपको मैं बनाता हूँ और मैं आप बन जाता हूँ 

हाथ मेरा पकड़ के चलना सिखाया आपने 

आज मैं आप का हाथ पकड़ के पार्क में ले जाता हूँ 


आइसक्रीम और चॉक्लेट आप मुझे खिलाते थे 

आज मैं आपको समोसे और रसगुल्ले खिलाता हूँ 

खिलौने आप मेरे लिए बहुत लाते थे 

आज मैं आपका मोबाइल रिचार्ज कराता हूँ 


डाँट के मुझे रोज़ आप पढ़ाते थे 

आज मैं आपकी डॉक्टर से शिकायत लगाता हूँ 

कार्टून दिखा कर आप मेरा मन बहलाते थे 

आज मैं आपको पिक्चर दिखा के लाता हूँ 


घुमाने आप मुझे जब -तब ले जाते थे 

आज मैं आपकी और मम्मी की विदेश की टिकट कटवाता हूँ 

जैसे आप मुझे हर पल खुश रखते थे 

चलो आज थोड़ी सी कोशिश मैं भी कर लेता हूँ 


पापा चलो आज मैं यादें टटोलता हूँ 

आप को मैं बनाता हूँ और मैं आप बन जाता हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama