STORYMIRROR

Renu Poddar

Inspirational

3  

Renu Poddar

Inspirational

मेरे बच्चे

मेरे बच्चे

1 min
553

मेरे जाने के बाद मेरे मालिक 

तू सदैव मेरे बच्चों का ख्याल रखना 


एक ठसक भी लगने नहीं दी मैंने उन्हें कभी

तू उस ठसक से उन्हें सदैव बचाये रखना 


अपना निवाला भी खिला दिया मैंने उन्हें 

तू सदैव उनकी भूख का ख्याल रखना 


सही और गलत का भेद सिखाया है मैंने उन्हें 

तू सदैव सही राह पर उन्हें चलाये रखना 


जो पड़ जाएँ अकेले वो मेरे जाने के बाद 

तू उनके ऊपर सदैव अपना हाथ रखना 


बड़े कोमल हैं मेरे बच्चें मेरे मालिक  

इस ज़ालिम दुनिया से उन्हें बचाये रखना 


मेरे जाने के बाद मेरे मालिक 

तू सदैव मेरे बच्चों का ख्याल रखना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational