मेरे बच्चे
मेरे बच्चे


मेरे जाने के बाद मेरे मालिक
तू सदैव मेरे बच्चों का ख्याल रखना
एक ठसक भी लगने नहीं दी मैंने उन्हें कभी
तू उस ठसक से उन्हें सदैव बचाये रखना
अपना निवाला भी खिला दिया मैंने उन्हें
तू सदैव उनकी भूख का ख्याल रखना
सही और गलत का भेद सिखाया है मैंने उन्हें
तू सदैव सही राह पर उन्हें चलाये रखना
जो पड़ जाएँ अकेले वो मेरे जाने के बाद
तू उनके ऊपर सदैव अपना हाथ रखना
बड़े कोमल हैं मेरे बच्चें मेरे मालिक
इस ज़ालिम दुनिया से उन्हें बचाये रखना
मेरे जाने के बाद मेरे मालिक
तू सदैव मेरे बच्चों का ख्याल रखना।