STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Romance

4  

Minal Aggarwal

Romance

वो सुबह

वो सुबह

1 min
824

यह सुबह भी हसीन है 

वो सुबह भी दिलकश थी 

यह तो अपने अपने देखने का 

नजरिया है 


जहां तक नजर दौड़ाओ

यह दुनिया एक सुंदर सपनों का 

मेला है 

तुम भी मिले थे मुझे 

एक चमकीली सुबह की तरह 

छोड़ गये मुझे तन्हा 


भरकर मेरे जीवन में अंधेरे तो 

कोई बात नहीं 

ऐसा भी क्या 

चमकते हो रात को एक सुनहरे सूरज से 

तो मैं तो ऐसे ही खुश हो 

लेती हूं 


तुम रहो जहां कहीं भी 

मैं तो तुम्हें याद करके 

हर सुबह के एक उगते सूरज सी

तुम्हारे दिल के घर के दरवाजे की खिड़की 

तक पहुंच ही लेती हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance