STORYMIRROR

manisha suman

Tragedy

4  

manisha suman

Tragedy

विनाशक

विनाशक

1 min
441

बदल गई परिभाषाएं,

जीवन की आशाएं, 

खुद के दंभ में तू चूर, 

मानवता हुई मजबूर,

बन गया हत्यारा है, 


मानव तू बेचारा है, 

तूने सृजन के नाम पर

एटम बम बना डाला है,

पर्यावरण का संहारक, 


रचे युद्ध तूने विनाशक,

नष्ट कर रहा है प्रतदिन,

प्रकृति प्रदत संसाधन,

पर्वत को समतल किया,


जल को प्रदूषित किया, 

हवा में तूने घोला जहर, 

तेरे उत्थान को नमन, 

चाँद पर ढूंढे तू घर,

धरा पर रहना है मुश्किल,


तूने नष्ट किया जग सारा, 

प्रकृति का तू हत्यारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy