STORYMIRROR

manisha suman

Others

3  

manisha suman

Others

प्रेम

प्रेम

1 min
288

वर्तिका जलती रही रात भर, 

बस प्रेम मैं चुनती रही रात भर, 


सकुचाती रही खुद से शर्माती रही,

भावनाएं दिल की छुपाती रही रात भर, 


पल ठहरा नहीं एक पल को भी, 

मैं विरहन हिया प्रेम जलाती रही रात भर,


वर्तिका जलती रही प्रेम से, 

करती रही रौशन जग ये सारा रात भर


Rate this content
Log in