विलेन
विलेन
हर तरफ तो विलेन नजर आते हैं
चलती फिरती फिल्म नजर आते हैं
काम है इनका चोट पहुंचाना
दिलों से खेलना और नफरत फैलाना
धर्म-कर्म में ना रखते रुचि
यह तो चलाते हैं नफरत की कुची
मारकाट है इनका पेशा
यह बडाते खून खराबे का रेशा
कानून इन की जेब में पलते
पुलिस प्रशासन नोटों पर बिकते
दहशत इनकी हर जगह तापे
इन के डर से लोग थरथर कापे
नहीं किसी का डर है इनको
सर पर मौत का कफन बांध घूमते
कहते हैं लोग विलन इनको।
