STORYMIRROR

Rekha Verma

Crime

4  

Rekha Verma

Crime

विलेन

विलेन

1 min
267

हर तरफ तो विलेन नजर आते हैं

चलती फिरती फिल्म नजर आते हैं

काम है इनका चोट पहुंचाना

दिलों से खेलना और नफरत फैलाना

धर्म-कर्म में ना रखते रुचि

यह तो चलाते हैं नफरत की कुची

मारकाट है इनका पेशा

यह बडाते खून खराबे का रेशा


कानून इन की जेब में पलते

पुलिस प्रशासन नोटों पर बिकते

दहशत इनकी हर जगह तापे

इन के डर से लोग थरथर कापे

नहीं किसी का डर है इनको

सर पर मौत का कफन बांध घूमते

कहते हैं लोग विलन इनको।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime