STORYMIRROR

Rekha Verma

Inspirational

4  

Rekha Verma

Inspirational

औरत

औरत

1 min
224

तुम क्यों रहते हो खफा खफा

हमने क्या कर दी ऐसी खता

जो तुम उखड़े उखड़े से रहते हो

सारा दोष तुम मुझ पर मढ़ते हो

फिर कहने से क्यों डरते हो

खफा होकर मुझको तकते हो

बनते हो बिगड़ते हो

जाने कितने रंग बदलते हो

क्यों तुम मेरी तन्हाई बन जाते हो

मुझे हर घड़ी तुम रुलाते हो

क्या तुम मुझसे चाहते हो

ना खुलकर कभी बताते हो

बस जली कटी बातें सुनाते हो

क्यों नहीं दो घड़ी पास बैठकर

मुझे प्यार से समझाते हो

मैं औरत हूं

तो इसका मतलब

यह नहीं है कि

सब कुछ सह लूंगी

मुंह से कुछ नहीं कहूंगी

जहर अपमान का पी लूंगी

भूल करते हो तुम

जो तुम ऐसा सोचते हो

अबला नहीं सबला हूँ

आज के बदलते युग की रण चंडिका हूँ

करेगा मेरे अस्तित्व पर प्रहार

उसको मिट्टी में मिला दूंगी

डालेगा जो कुदृष्टि

उसके अस्तित्व को सुला दूंगी

कोमल हूँ यह समझ कर भूल ना करना

औरत को औरत बने रहने देना

उसको ज्वालामुखी बनने के

लिए मजबूर ना करना

यही सब के हित में रहेगा

प्रकृति प्रकृति मुस्कुराएगी

और सुख समृद्धि बहेगी

हां मैं औरत हूं

ईश्वर की अनुपम कृति की छवि हूँ



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational