ओ बिल्लो रानी
ओ बिल्लो रानी
ओ मेरी प्यारी बिल्लो रानी...
बोल बता दे तेरी क्या है कहानी
सूरत से तू लगती स्यानी
पिला देती है तू अच्छों अच्छों को पानी
आंखों में तेरी शरारत छलके
दिल में चलती है बेईमानी की कहानी
जिस गली से गुजरे तू
माहौल को कर दे रूमानी
चाल में तेरी गजब का बाकपन
तेरे चेहरे पर छाई है मासूमियत नादानी
कानों में तेरे झुमका झुमे
पायल भी गाये गजल सुहानी
ओ मेरी प्यारी बिल्लो रानी
तू हां कह दे
तो बन जाए कोई प्रेम कहानी

