STORYMIRROR

वीर जवानों की दश भक्ति

वीर जवानों की दश भक्ति

1 min
442


खेतों का खलियानों का

ये देश है वीर जवानो का

मिट्टी की सोंधी खुशबू में

देश है सच्चे किसानो का


हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई

सब मिलकर रहते भाई भाई

सभी धर्मो की पूजा करते

गुरूद्वारे में माथा टेकते


मस्जिद मे नमाज है पढ़ते

मंदिरो में सब पूजा करते

चर्च में जाते प्रार्थना करते

सभी धर्मो का आदर करते


रक्षाबन्धन दशहरा दीवाली

मिलकर खेलें रंगो की होली

ईद मुबारक़ मिलकर करते

क्रिसमस में भी ख़ुशी मनाते


शरहद पर वीर जवानों को

जय जवान जय किसान के

नारों से उत्साहित करते

सदा नमन हम उनका करते


कोई जवान शहीद जब होते

शरहद की जो रक्षा करते

जान हथेली पर जो रखते

हमेशा मुस्तैद रहते


सर्दी गर्मी या बरसात हो

मौसम चाहे जो भी हो

अपने घरों में रहकर भी हम

सुख चैन की नींद सोते हैं


सीमा पर हर मौसम में

शरहद पर वीर जवान हमेशा

दुश्मन पर है नजर रखते हैं

देश की रक्षा हमेशा करते


देशभक्ति के इस ज़ब्जे को

सदा ही नमन हम करते हैं

शरहद के वीर जवानो को

शत शत नमन हम करते हैं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children