विधाता
विधाता
कैसे ?
बन गया है
विधाता ये इंसान,
कहीं खुदा,
कही मसीहा,
और कहीं भगवान।
उसने तो कभी
बोला भी नहीं
खुद को बांट लो।
एक दूसरे को
मेरे नाम पर ही
काट दो।
कैसे ?
बन गया है
विधाता ये इंसान,
कहीं खुदा,
कही मसीहा,
और कहीं भगवान।
उसने तो कभी
बोला भी नहीं
खुद को बांट लो।
एक दूसरे को
मेरे नाम पर ही
काट दो।