वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे पर माँ भारती को नमन करती हूँ,
मै तो सिर्फ भारत माँ से दिलोजान से प्यार करती हूँ।
शुभकामनाएं, बधाई ऐ मेरी जन्म भूमि तुझको,
मै तो अपना सारा जीवन तुम पर निसार करती हूँ।
भारत माँ की लाडली हूँ मैं वीरागनाओ से प्यार करती हूँ,
लक्ष्मी बाई ,हाड़ा रानी ,पद्मिनी का जौहर याद करती हूँ,
कैसे भुलाएँ इनका त्याग सब कुछ इन्होंने निछावर कर दिया,
हंसते हंसते बेटे का बलिदान वाली पन्ना धाय को याद करती हूँ।
हाँ मुझे फक्र है अपनी मुहब्बत पर इस माटी से प्यार करती हूँ,
भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को प्रणाम करती हूँ,
भारत माँ के लाड़ले जिन्होंने प्राणों की आहुति दे दी,
पुलवामा के अमर शहीदों को शत शत नमन करती हूँ।
भारत माँ की हर चीज़, जगह, प्रकृति से प्रेम करती हूँ,
महफ़ूज है जहाँ सभी का जीवन अमन शान्ति की बात करती हूँ,
बिखरी है फिजाओ में शीतल शीतल बयार के झोंके ,
आज के दिन शहीद हुए वीर जवानों को मै दिल से वंदन करती हूँ।
पुलवामा का घाव ताजा है बहते लहू को याद करती हूँ,
अपने हर शहीद को भारतवासी कोटि कोटि नमन करती हूँ,
एक एक साँस दहकती रही दुश्मनो को खदेड़ हुए रणभूमि में,
हाथ जोड़कर उनका मै ह्रदय की गहराई से अभिनंदन करती हूँ।
