वैलेंटाइन त्यौहार
वैलेंटाइन त्यौहार
संत वैलेंटाइन के ख़ास दिवस पर,
प्यार का सागर छलका चहुँ ओर।
आज रिश्तों को समझ लो ठीक से प्यारे,
किनसे पड़ी है गांठ, और किनसे है पक्की डोर।
लोग अक्सर समझते नहीं, करने लगते हैं विरोध
प्यार कर विरोध क्यूँ करना, कोई नहीं इसमें अवरोध
सबसे मिल कर रहो दुनिया वालों, सरल है ये सन्देश
सबको बता दो साथियों, लड़े नहीं कोई भी देश
बदल लो थोड़ी सी रीति, थोड़ी सी नीयत,
बधाई तो ले ही लो, पर निभाने पर रखना है जोर।