STORYMIRROR

Vivek Netan

Romance

4  

Vivek Netan

Romance

उसकी सांसों से

उसकी सांसों से

1 min
235

उसकी सांसों से फूलों की महक आती है

नशा बन के बो मेरे दिल पे छा जाती है

छूप जाते है सारे चाँद सितारे आसमान के

बन संबर कर जब वो घर से आती है।


रौनक नही है कोई अब मयखानो में

सारा शहर है अब उसके दीवानों में

उसके आने से होती है महफिलें जबान

उसके के जाते ही ख़ामोशी छा जाती है।


हंस हंस कर जब बो बात करते हैं

जाने कितने दीवाने आहें भरते हैं

जब वो देखते हैं नजरें झुका कर मुझे

सच कहता हूँ मेरी जान पे बन आती है।


देखी है जब से झील से गहरी आँखें

तब से नशीली हो हो गई है मेरी रातें

छाया है कैसा जादू यह उसके हुस्न का

हवा भी गीत उनके ही गुनगुनाती है।


इक ही नजर में जाने क्या हो गया

दिल यह मेरा दीवाना उनका हो गया

उनको ना देखूं तो चैन मिलता ही नहीं

देख लूं तो मदहोशी सी छा जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance