STORYMIRROR

Javed Ali

Fantasy Others

4  

Javed Ali

Fantasy Others

उड़ जाना चाहता हूं

उड़ जाना चाहता हूं

1 min
24K

उड़ जाना चाहता हूं

उड़ जाना चाहता हूं 

आकाश के पार 

कहीं दूर जाना चाहता हूं 


वहां जहां गम ना हो 

सितम ना हो 

बस हो जो मैं चाहता हूं 

दूर, बहुत दूर

जाना चाहता हूं...


कागज के 

हवाई जहाज पर 

कल्पनाओं के सहारे

दूर रहकर भी

तुझ तक 

पहुंच सकता हूं !


बिछड़ जाऊं 

उड़कर आसमां में कहीं

तो गम मत रखना ऊंचाइयों पर

बुलंद तेरा एहसास रखता हूं !


उड़ जाना चाहता हूं

उड़ जाना चाहता हूं 

आकाश के पार 

कहीं दूर जाना चाहता हूं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy