STORYMIRROR

Javed Ali

Others

4  

Javed Ali

Others

प्रश्न पूछना मना है !!

प्रश्न पूछना मना है !!

1 min
1.7K

लड़की नाव से विद्यालय जाती है,

नारी हर रोज कुचली जाती है...

किसान धरने पर बैठा है,

बेरोजगार सड़क पर लेटा है....

कुछ लोग भुखमरी से तड़प रहे हैं,

कुछ बच्चे बिना इलाज मर रहे हैं...

कुछ लोग महंगाई से परेशान है,

कुछ लोग गरीबी में जी रहे हैं...

बाकी जनता सब अपना काम कर रही है!!!!

बाकी सेठ सब मस्त हैं,

बाकी सरकारें शासन कर रही है!!

केवल प्रश्न मत पूछना,

प्रश्न पूछना मना है!!



Rate this content
Log in