STORYMIRROR

Javed Ali

Others

3  

Javed Ali

Others

स्नेह

स्नेह

1 min
11.5K

पशु से पशु का स्नेह दिखता है

पर मानव मानव का स्नेह 

आज 

है 

दुर्लभ 

युग कैसा है यह विकट? 

आज मानव मानव का शत्रु है, 

क्यों ?

हे मानव!

तू प्रेम भाव यदि खुद में भर न सका 

स्नेह किसी से कर ना सका 

मानव मानव सा बन ना सका 

तो फिर

तुझ से बेहतर कहलाएंगे ये पशु 

जिनको रहता एक दूसरे से स्नेह और प्यार !!

मानव हो तो मानव बनो.. 

करो तुम भी सभी से प्यार 

वरना पशु का स्नेह होगा तुमसे बेहतर 

और तुम्हारा मानव जीवन होगा

सबसे बेकार !!


Rate this content
Log in