यादें...
यादें...
यादें कुछ हरदम रह जाती हैं...
यादें कुछ याद आती हैं...
कुछ के आने-जाने का
सिलसिला है...
कुछ भुलाए नहीं भूल पाती हैं..
कभी बिन बुलाए जो
चली आती हैं...
यादें याद आती हैं...
यादें बचपन की,
यादें हसीन पल की,
यादें मिलने की,
यादें बिछड़ने की,
यादें बिछड़ कर मिलने की,
यादें मिलकर फिर बिछड़ने की,
यादें हैंं..
यूं ही चली आती हैं...
हो दर्दनाक गमों भरी,
या हो खुशियाें से सजी,
यादें हैंं...
यूं ही चली आती हैं,
घड़ी दो घड़ी रूकती हैं,
अपने उस पल का एहसास जगाती हैं,
फिर चली जाती हैं !!
जो ठहर जाती हैंं,
वह हमेशा याद रह जाती हैं...
बाकी आती हैं और जाती हैं !!
यादें हैंं ...
ऐसे ही आती जाती हैं,
वक्त आगे निकल जाता हैं,
यादें ठहर जाती हैं...
यादें याद आती हैं...
यादें रह जाती हैं...
दूर रहने वालों को करीब ले आती हैं,
दुनिया छोड़ जाने वालों की याद दिला जाती हैंं...
कुछ आती जाती हैं...
कुछ हमेशा ठहर जाती हैं..
यादें याद आती हैं...
यादें रह जाती हैं...
यादें वो यादें !
