STORYMIRROR

नवल पाल प्रभाकर दिनकर

Drama Romance

3  

नवल पाल प्रभाकर दिनकर

Drama Romance

तुम्हारा सौंदर्य

तुम्हारा सौंदर्य

1 min
7.0K


तेरी आँखें

तेरा चेहरा

उतर गया

सीने अंदर

तोड कर

सारा पहरा

चेहरे पर

मद भरी

नशीली आँखें

नुकीली नाक

लाल कमल

पंखुरी से होंठ

शरारती हवा

बार-बार

टकरा कर

छेडती तेरी

जुल्फों को

काली लट भी

इधर-उधर

लहरा कर

बिखरती हुई

चेहरे पर

और सुन्दरता

बढा देती है

गोरे चेहरे को

और गोरा

बना देती है।

पूरा शरीर

ढला हुआ

किसी तरासी

मूर्ति -सा

हर जगह

अलग-अलग

हर अंग

अपनी जगह

शोभायमान

हो रहा

हाथों का

अपनी जगह

अपना अलग

महत्व है

टांगे भी

खिली-खिली

हरे कपडों

से ढकी

अपना महत्व

जता रही हैं

आगे पिछे

बढ कर ये

उन्हें ओर

लहरा रही हैं

वाकई तुम

क्या हो

क्या इन्द्र की

हूर हो

या फि र

आसमां से

उतरी हुई

तुम कोई

परी हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama